shikohabad news : माधवगंज स्थित डी आर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह छोटू तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसडीएम विवेक मिश्रा तथा पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक देवीराम यादव ने की । इस दौरान अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया । कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर की। इसके उपरांत रंगीलो मेरो ढोलना .., ये देश है वीर जवानों का.., चक धूम धूम…, मेरे प्यारे पापा .. आदि सॉन्ग पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पंजाबी सॉन्ग, सामूहिक नृत्य , नाटक आदि की प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गई ।
इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि जिस तरह से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया , वो काबिले तारीफ है । इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल ओमप्रकाश यादव, सौरभ प्रकाश यादव, शुभांकर, अश्वनी जैन, भीमसेन यादव, श्वेता यादव, दुंद्रसेन यादव, रामजीत यादव , ब्रजेश कुमार, प्रवेश, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ध्यान पाल सिंह ने किया।