ghaziabad news हर घर तिरंगा अभियान-2024 एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को फल वितरण किया गया तथा राष्ट्रभक्ति संगीत के आयोजन में खिलाड़ियों ने भव्य प्रस्तुती देकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया साथ ही स्टेडियम में पौधारोपण भी किया गया।
साथ ही अतिरिक्त महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को जिला स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया, जिसमें जनपद के 54 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का समापन 10 अगस्त, 2024 को होगा।
मुख्य अतिथि नवजोत ने काकोरी काण्ड एक्सप्रेस की घटना पर प्रकाश डालते हुए, सभी क्रांन्तिकारियों के बलिदान की ब्रहद स्तर पर चर्चा की।
प्रभारी खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने खिलाड़ियों को फल वितरण किया और शहीदों को नमन करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर दीपक राणा, सत्या यादव, अंकित, राहुल, अनुमव चौधरी एवं स्टेडियम में तैनात समस्त अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।