Animal Teaser Out: रिलीज हुआ ‘एनिमल’ का कड़क टीजर, बॉबी ने लूटी महफिल

Animal Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जिन्हें सब चॉकलेटी बॉय से भी जानते है. वे आज 28 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे है. रणबीर के जन्मदिन के खास मौके पर ही एनिमल के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है. टीजर से पहले मेकर्स ने स्टार कास्ट का पहले लुक का पोस्टर रिलीज किया था. पोस्टर को देखने का बाद फैंस को फिल्म के टीजर का बेसब्री से इंतजार था.

Animal Teaser Out:

एनिमल का 2 मिनट 56 सेकेंड का टीजर एक पल के लिए भी पलक झपकाना मुश्किल कर देता है। रिलीज के एक घंटे के अंदर ही एनिमल के टीजर को सिर्फ यूट्यूब पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और ये लगातार बढ़ रहा है।

फिल्म का टीजर
एनिमल के टीजर की शुरुआत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर से होती है. दोनों टहल-टहल कर बातें कर रहे होते है. तभी अचानक उनके पिता के बारे में बात करती है और एक्टर रणबीर कपूर गुस्से में आ जाते है. फिल्म में आपको अनिल कपूर पिता का रोल निभा रहे है. इस रोल में वे काफी सख्त बने हुए है, जो अपने बेटे को मारते हैं और कहते हैं कि उन्होंने एक जानवर को पैदा किया है. टीजर में आपको रणबीर का एक्शन लुक भी देखने को मिलेगा.

बॉबी देओल ने लूटी महफिल
एनिमल में एक्टर बॉबी देओल का भी दमदार किरदार देखने को मिलने वाला है. इस बात का अंदाजा आप टीजर देखकर ही लगा सकते है. एनिमल के 2 मिनट 26 सेकंड के इस टीजर में अंत में बॉबी देओल की एक झलक दी गई है. 8 सेकंड के अंदर बॉबी देओल अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

Animal Teaser Out:

फिल्म के डायरेक्टर
एनिमल अपनी अनाउंसमेंट से चर्चा में बनी हुई है। एनिमल, ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है। ऐसे में दर्शक उनका अगला कमाल देखने के लिए उतावले हैं।

Animal Teaser Out:

यहां से शेयर करें