गुस्साई भीड़ ने किया पथरावः ट्रक ने मासूम को कुचला, डीसीपी, एडीसीपी और तमाम अफसर मौके पर पहुंचे
1 min read

गुस्साई भीड़ ने किया पथरावः ट्रक ने मासूम को कुचला, डीसीपी, एडीसीपी और तमाम अफसर मौके पर पहुंचे

Noida News: नोएडा सेक्टर-67 में ट्रक ने आठ साल के मासूम को कुचल दिया। सिर पर ट्रक टायर चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस परिजनों को समझा ही रही थी कि गुस्साई भीड़ ने पथराव कर पुलिस को खदेड़ने की कोशिश की। इसके बाद मौके पर संबंधित डीसीपी, एसीपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और भीड़ को काबू किया गया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस पर पथराव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-67 स्थित झुग्गी निवासी इंदु देवी का बेटा धनराज शाम 7 बजे बाहर सड़क पर खड़ा था। अचानक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन व झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों लोग एकजुट हो गए। उधर, भीड़ जमा होने की सूचना मिली तो थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

बता दें कि जिस वक्त बच्चे के परिजनों से पुलिस बातचीत कर रही थी तभी भीड़ में से किसी ने पत्थर फेंक दिया। इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। भीड़ ज्यादा होने के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा और आसपास के थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। भीड़ को नियंत्रित कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने झुग्गियों में जाकर उपद्रव कर रहे लोगों की पहचान कर हिरासत में लिया। इस दौरान आरोपियों के परिजन पुलिस के आगे गिड़गिड़ाते नजर आए।

 

यह भी पढ़े : जेवर एरिये में बढ रहे प्रोपर्टी धोखाधड़ी के मामले: प्लॉट और मकान बेचने का झांसा देकर बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी

यहां से शेयर करें