Firozabad news : क्रिश्चियन पद्धति पर आधारित शहर के सेंट जॉन्स स्कूल में बच्चों के माथे से चंदन का टीका ना लगाए जाने एवं जयश्री राम बोलने पर पाबंदी लगाई जाने की मंगलवार को हुई घटना के बाद आज शनिवार को हिंदू जागरण मंच, वीरांगना वाहिनी की टीम ने एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा को सौंपा गया। ज्ञापन देकर प्रशासनिक अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की गई है । हिंदू बच्चों के साथ स्कूल मैनेजमेंट और शिक्षकों द्वारा किए जा रहे सौतेले व्यवहार के खिलाफ हिंदू जागरण मंच सहित तमाम हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष व्याप्त है । बताया जाता है कि टीका लगाकर स्कूल गये नौंवी क्लास के बच्चों के माथे से टीके हटवाये गए थे ।