यूनाइटेड नेशन में भाषण के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर दी। इसके बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया है। आज देश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा कार्यकर्ता बिलावल भुट्टो का पुतला जला रहे हैं। कहीं-कहीं तो उसके पुतले पर चप्पलों से पिटाई भी कर रहे हैं।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के नोएडा में भाजपा नेताओं ने डीएम चैराहे पर बिलावल भुट्टो का पुतला जलाया। इस दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री नवाब सिंह नागर, कैप्टन विकास गुप्ता, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महानगर महासचिव गणेश जाटव, चमन अवाना, जुगराज चैहान के साथ-साथ अल्पसंख्यक मोर्चे के एहसान खान, नसरीन सैफ, इरफान खान आदि ने पाकिस्तान के खिलाफ हल्ला बोला और कहा कि बिलावल भुट्टो को अपनी टिप्पणी वापस लेनी होगी। नहीं तो 12 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान पर 14 करोड़ सदस्य वाली भाजपा बॉर्डर के जरिए धावा बोल सकती है। मनोज गुप्ता ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के लिए ऐसी टिप्पणी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर मोर्चे पर हम पाकिस्तान को गिरेंग।े