ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी बने मंदिर से चोरी का मामला समाने आया है। खास बात ये है कि इस घटना को अंजाम देने वाला रक्षक ही है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फूटेज में सिक्योरिटी गार्ड मंदिर से भगवान के रुपये चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े : Ghaziabad News: जय श्री राम लिखने पर इसलिए भड़क गई टीचर, जानें बाद में क्या हुआ
पंचशील ग्रींस वन के एओए अध्यक्ष राजेंद्र कोटनाना ने कहा एक गार्ड ने मंदिर के दानपात्र से पैसा चुराने की कोशिश की है। कैमरा में घटना कैद हो गई है। इसकी शिकायत पुलिस से की हैं। सुरक्षा एजेंसी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी सुरक्षाकर्मियों का सत्यापन कराया जाएगा। साथ ही जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी।