नई दिल्ली । उत्तरी जिलान्तर्गत तीस हजारी कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर वकीलों के दो गुटों में झड़प के बाद फायरिंग की घटना हुई। पुलिस ने बताया कि वकीलों के बीच पहले किसी बात पर बहस हुई, जिसके बाद गोलियां चलाई गईं। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि वकीलों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद हवाई फायरिंग की गई। वकीलों के बीच हुई गोलीबारी का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में संकरी गली से गुजरते हुए वकीलों को देखा जा सकता है। गली के चौराहे पर वकील इकट्ठा हैं, तभी इस भीड़ में से एक हाथ में पिस्तौल उठती हुई नजर आ रही है। गोली चलाने के बाद शख्स को पीछे जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को देखने से ये मालूम पड़ रहा है, जैसे सभी वकील एक-दूसरे को भली-भांति जानते हैं, क्योंकि गोली चलने के दौरान कोई भी डर कर इधर-उधर नहीं भागता है।
यह भी पढ़े : यूपी में मूसलाधर बारिश, कई स्थानो पर सड़के घंसी
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वकीलों के दो ग्रुप के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी दौरान जब कहा-सुनी बढ़ने लगी, तो एक वकील ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद हैं। दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट में हुई गोलीबारी की घटना की निंदा की है। उनका कहना है कि इस मामले में विस्तृत जांच की जाएगी। ये भी पता लगाया जाएगा कि जिस हथियार से गोलीबारी की गई है, क्या वो लाइसेंसी है या नहीं। मनन का कहना है कि अगर हथियार लाइसेंसी है तो भी किसी वकील को उसे इस तरह से अदालत परिसर के भीतर या बाहर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। पुलिस ने बताया आज अपराह्न करीब 1.35 बजे सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन के पास गोली चलने की जानकारी मिली। जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो मालूम चला कि वकीलों के दो ग्रुप के बीच झड़प हुई, जिसके बाद हवाई फायरिंग की गई। फिलहाल इस घटना में कोई घायल नहीं है।