हापुड़: वैसे तो पुलिस पर रुपये लेन देन के आरोप लगते रहते है लेकिन जब एसपी से ही रिश्वत मांगी। दरअसल, एसपी हापुड़ से दो सिपाहियों ने मांगे एक लाख रूपय रिश्वत में देने को कहा। मामला हापुड़ के पिलखुवा थाने की मारवाड़ी चैकी इलाके का है। यहां एक ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था। ट्रक चालक ने चैकी वालो से कहा की ट्रक में नारियल भरे है। पुलिस सूत्र बता रहे, आप इन्हे दूसरे ट्रक में रखने दे नहीं तो नारियल खराब हो जायँगे। चालक ने कहा की मैं भी यही हूं और ट्रक भी जो कार्यवाही होगी। उसे मै भुगत लूंगा। इसपर चैकी पर तैनात दो सिपाहियों ने एक लाख रुपयों की मांग की।
यह भी पढ़े : Bollywood: ये है शाहरुख खान के करियर की सबसे मंहगी फिल्म
चालक ने एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा को फोन करके पूरी जानकारी दी। इसपर एसपी सादी वर्दी में निजी गाड़ी से चैकी पहुंच गए। सिपाही कप्तान साहब को पहचान नहीं पाए और सोचा की चालक का कोई हिमायती आया है। एसपी ने सिपाहियों से कहा की मामला यही पर खत्म कर दो। अक्सर ऐसे ही होता पाया गया है। सिपाहियों ने कहा की पहले एक लाख दो, फिर मामला निबटेगा। इस पर एसपी ने अपना परिचय दिया और दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कराकर पिलखुवा थाने में भिजवा दिया। एसपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड करते हुए, उनके खिलाफ एंटी करप्शन की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया और विभागीय जाँच के भी आदेश दे दिए। फिलहाल पुलिस की ओर से कुछ नही बोला जा रहा है। लेकिन पता लगाया जा रहा है कि इसमें और कौन कौन शामिल है।