टेनिस में उभरती हुई खिलाड़ी अनन्या जैन लगातार एक के बाद एक टूर्नामेंट में विजई हो रही है। इस बार उन्होंने मावी टेनिस अकैडमी एमटीए के फाइनल में पहुंचकर इसे अपने नाम करा लिया है। अनन्या जैन के दादा एवं लॉर्ड महावीरा स्कूल के चेयरमैन पीके जैन ने बताया कि उनकी पौती को बचपन से ही टेनिस खेलने का बेहद शौक है। इस शौक को उन्होंने रोका नहीं बल्कि निखारने के लिए एकेडमी में भेजा। उन्होंने बताया कि अनन्या के कोच कार्तिक हमेशा उनके साथ मेहनत करते हैं। जिस का रिजल्ट आप सभी के सामने हैं। अनन्या के पिता एवं लॉर्ड महावीरा स्कूल के मैनेजर विशाल जैन ने बताया कि बेटी की कामयाबी उनके लिए बेहद खुशी की बात है और वह हमेशा बेटी को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहते हैं।