Murder in Bihar : पटना/मोकामा। बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले मोकामा सीट से जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है। गुरुवार को मोकामा के टाल इलाके में हुई दुलारचंद यादव हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
Murder in Bihar :
यह घटना जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में चल रहे प्रचार अभियान के दौरान हुई। मृतक दुलारचंद यादव, पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जंग अब खूनी रंजिश में बदलती दिख रही है। टाल क्षेत्र में तनाव पसरा है और पुलिस ने गांवों में कैंप कर लिया है।
अनंत सिंह समेत 5 पर नामजद प्राथमिकी
गुरुवार देर रात मृतक के पोते के बयान पर पुलिस ने अनंत सिंह, उनके दो भतीजों रणवीर और कर्मवीर सिंह समेत पांच लोगों पर हत्या की नामजद एफआईआर दर्ज की है।
Bihar Assembly Elections
परिजनों का आरोप है कि अनंत सिंह के लोगों ने पहले गोली मारी और फिर गाड़ी चढ़ाकर दुलारचंद की हत्या कर दी। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Murder in Bihar : पुलिस की शुरुआती जांच में क्या मिला
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि तारतर गांव के पास दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां दो से तीन गाड़ियां टूटी-फूटी हालत में मिलीं। एक गाड़ी के अंदर से दुलारचंद यादव का शव बरामद किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि दुलारचंद का अपराधिक इतिहास रहा है, और उन पर हत्या व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
अनंत सिंह ने कहा—‘यह साजिश है’
वहीं, जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने हत्या के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि वे चुनाव प्रचार से लौट रहे थे और उनके काफिले की कुछ गाड़ियां पीछे रह गई थीं, जिन्हें जन सुराज पार्टी समर्थकों ने घेर लिया और हमला कर दिया।
अनंत सिंह ने इस घटना को राजद नेता सूरजभान सिंह की साजिश बताया। हालांकि, सूरजभान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। अनंत सिंह का यह भी कहना है कि झगड़े की शुरुआत दुलारचंद यादव की ओर से हुई थी।
Bihar Assembly Elections
कैसे भड़का मोकामा का टाल इलाका
जानकारी के अनुसार, दुलारचंद यादव का मोकामा और बाढ़ के टाल इलाके में खासा प्रभाव था। गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खुशहालचक इलाके में जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी अपने समर्थकों संग प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान अनंत सिंह का काफिला उसी रास्ते से गुजर रहा था। दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच पहले गाली-गलौज हुई, फिर ईंट-पत्थर चले। स्थिति बिगड़ने पर गोलियां चलीं, जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई।
Murder in Bihar : तनाव में मोकामा, पुलिस कैंप कर रही
घटना के बाद टाल क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और इलाके में फोर्स कैंपिंग कर रही है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।
Murder in Bihar :

