New Delhi news दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्त बनाने के उद्देश्य से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में ट्रैफिक जोन-1 के अंतर्गत आनंद विहार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई खुद जॉइंट कमिश्नर मोनिका भारद्वाज ने की, जिनके साथ डीसीपी ट्रैफिक सतीश कुमार, एसीपी ट्रैफिक अमृतराज और इंस्पेक्टर योगेश कुमार भी मौजूद रहे।
मोनिका भारद्वाज ने बताया कि आनंद विहार और कौशांबी क्षेत्र दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा से सटा होने के कारण रोजाना भारी संख्या में वाहन, बसें और यात्री आते-जाते हैं। यहां रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और मेट्रो स्टेशन के कारण वाहनों का दबाव अत्यधिक रहता है। जॉइंट कमिश्नर मोनिका भारद्वाज ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाली बसें यात्रियों को सड़क पर ही उतार देती हैं, जबकि इम्प्रॉपर पार्किंग से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। लोग सड़क किनारे वाहन खड़े कर अंदर चले जाते हैं, जिससे अव्यवस्था फैलती है।
समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 14 विशेष टीमें तैनात की हैं और अतिरिक्त मैनपावर लगाया गया है। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गलत पार्किंग, अवैध बस स्टॉपेज, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और सड़क पर यात्री उतारने पर तत्काल चालान व कानूनी कार्रवाई हो रही है। जॉइंट कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली में छह रेंजों में जीरो ट्रैफिक जोन शुरू किए गए हैं, जिसमें आनंद विहार प्रमुख है।
यह मुहिम आनंद विहार तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से लागू हो रही है। मुख्य उद्देश्य राजधानी को जाम-मुक्त बनाना और जनता को सुगम, सुरक्षित यातायात देना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की इस पहल से ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा सुधार की उम्मीद है।

