firozabad news शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर नौशहरा के पास हाईवे पार कर रहे एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने रौद दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन हाइवे पर ही रोने बिलखने लगे। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रामराज (60 साल ) पुत्र परमसुख निवासी नौशहरा के पास बुधवार की सुबह करीब 5 बजे एनएच 19 पार कर कही जा रहा था। तभी वृद्ध को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर परिजन रोते बिलखते हुए हाईवे पर बैठ गए । हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया । उसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया ।