विवाह योग्य जाट युवक-युवतियों का 21 दिसंबर को होगा परिचय सम्मेलन

Ghaziabad news  विवाह योग्य जाट युवक-युवतियों के 12वें परिचय सम्मेलन  को लेकर रविवार को आर.डी.सी स्थित जाट समाज कार्यालय में जाट समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
संरक्षक चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी  एवं  अध्यक्ष अरुण चौधरी (भुल्लन) ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 12वां परिचय सम्मेलन आगामी 21 दिसंबर को साहिबाबाद  में होगा।
समिति ने कहा कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 तय की गई है। इस तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में पंजीकरण फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि सम्मेलन में गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, नोएडा, बागपत, बुलंदशहर सहित आसपास के जिलों के विवाह योग्य युवक-युवतियां एवं अभिभावक भाग लेंगे।
सम्मेलन का उद्देश्य यह है कि समाज के दायरे में योग्य परिवारों का परिचय एक सम्मानजनक और उपयोगी मंच के माध्यम से हो सकें।
संरक्षक चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि योग्य परिवारों को एक-दूसरे से जोड़ते हुए सामाजिक संबंधों को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने समाज के सभी परिवारों से अपील की कि निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीकरण अवश्य कराएं।
इस मौके पर अमरजीत सिंह बिड्डी, अरुण चौधरी (भुल्लन), धर्मेंद्र चौधरी, अरविंद बालियन, प्रदीप चौधरी, जगबीर चौधरी, दीपक चौधरी, एस.एस. खोखर, हिमांशु तेवतिया, डी.के. चौधरी, जयप्रकाश, श्याम सिंह, करुणा चौधरी, डॉ. मोना चौधरी, सुमन चौधरी, राखी चौधरी, डॉ. रणवीर सिंह, विनोद फौजी, अजब सिंह, गुड्डू चौधरी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें