Noida News: गौतम बुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में निराश्रित गोवंश संरक्षण एवं गौ-आश्रय स्थलों के संचालन के संबंध में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों सहित जिले के सभी पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बढती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए सभी गौ-आश्रय स्थलों में गोवंश को शीत से संरक्षण प्रदान करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी आश्रय स्थलों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, गोवंशों हेतु हरे चारे एवं ताजे पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, गौशालाओं में प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाए रखने तथा जहां हरा चारा उपलब्ध नहीं है वहाँ साइलेज उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त शासनादेशों के अनुरूप अभिलेखीकरण कार्य को पूर्णतया अद्यतन रखने तथा अवैध रूप से संचालित गौ-आश्रय स्थलों को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए गए। जारचा क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा गोवंशों को पकड़कर निर्धारित गौशालाओं में शिफ्ट करने के संबंध में भी विशेष निर्देश प्रदान किए गए।
यह भी पढ़ें: पंघाल खाप में हुआ चौधरी और थांबेदार का चयन, समाज में नई ऊर्जा का संचार

