shikohabad news : हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद मिलाद-उन-नबी आज गुरूवार को उत्साह के साथ मनाया गया। शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। तीन घंटे तक जुलूस ने शहर में भ्रमण किया । इस दौरान नगर में कई जगह जुलूस का पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। जुलूस की शुरुआत सुबह 10 बजे लाला की सराय से मौलाना हबीब अशरफ ने हरी झंडी दिखाकर की । यहां से जुलूस कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा, बडा बाजार होता हुआ लाला की सरांय की मस्जिद पर जाकर समाप्त हुआ। यहां तकरीर के बाद फातेहाखानी हुई।
shikohabad news :
जूलूस में सबसे आगे बच्चे नात पढ़ते हुए चल रहे थे। दावते इस्लामी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के साथ इस्लामी परचमो का संगम आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मौके पर किताबें वितरित की गई। बड़ा बाजार में सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव ने जुलूस में चल रहे लोगो को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जुलूस में सबसे आगे शहर के मौलाना हबीब अशरफ सहित समाज के वरिष्ठजन चल रहे थे । जगह-जगह आतिशबाजी कर जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस में बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। वे सज-धजकर शामिल होने आए। वही डीजे पर हर दर्द की दवा है मोहम्मद के शहर में, नबी या नबी-नबी, अल्लाह जानता है मोहम्मद का मर्तबा, मेरा ख्वाजा बादशाह है मुझे कोई गम नहीं, मीठा-मीठा है मेरे मोहम्मद का नाम जैसी कव्वाली व नात की धुन शहर के मुख्य चौराहों पर बज रही थी । इस दौरान काजी रईस अहमद, सद्दाम हुसैन, शमीम कुरैशी, इसरार उर्फ बब्बू, सलीम मास्टर, शराफत अली, हाफिज हारून कादरी, हाफिज साबेज, हफिज सली कादरी, एजाज, आसिफ कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।
shikohabad news :