Uk PM Sunak Amul Creative : अमूल का एक क्रिएटिव धूम मचा रहा है। इसमें यूके के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को बधाई दी गई है। ये क्रिएटिव आज चर्चा का विषय बना है। मालूम हो कि अमूल हमेशा से अपने क्रिएटिव डूडल के लिए जाना जाता है। खास मौकों पर अमूल हमेशा राजनैतिक घटनाक्रमों, त्योहारों, खेलों में हुई घटनाओं पर डूडल शेयर करता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। अमूल ने अपने अंदाज में सुनक को बधाई दी है।