Amroha: शादी से एक दिन पहले दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत के बाद बुआ ने भी तोड़ा दम, उसके बाद भी

यूपी के अमरोहा (Amroha) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक ही परिवार में दिल का दौरा पड़ने से 2 लोगों की मौत हो गई। शादी से पहले दुल्हन की अचानक मौत हो गई और इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण उसकी बुआ को भी दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी भी जान चली गई। यह वक्या अमरोहा के बड़ी बेगम सराय इलाके का है। यहां रहने वाले यासीन की 20 वर्षीय बेटी फरहीन की शादी तय हुई थी। शादी लगभग एक महीने बाद होने वाली थी और रिश्ते दिल्ली में तय हुआ था। दोनों की सगाई हो चुकी थी और घर में शादी की तैयारियों का माहौल था। गुरुवार को फरहीन घर में काम कर रही थी, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गई।

यह भी पढ़े : Greater Noida Breaking News: जीजा साली ने खाया जहर दोनों की मौत, जानें क्या थी पूरी वजह

 

परिवार वाले फौरन फरहीन को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की अचानक मौत से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। उसकी 55 वर्षीय बुआ भी इस दुःख को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उन्हें भी हार्ट अटैक आ गया. परिवार वाले फूल बी को भी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुँचते ही उनकी भी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि फूल बी की मौत भी हार्ट अटैक से हुई है। एक ही परिवार में दिल का दौरा पड़ने से दो लोगों की मौत ने पूरे इलाके में मातम का माहौल बना दिया है।

यह भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में आफत की आंधी, जगह जगह उखड़े पेड़, अब तक इतनी मौत

 

ऐसे हुई हार्ट अटैक से तीसरी मौत

बरात चढ़त के दौरान डीजे की धमक से दूल्हे के बग्गी के चालक की हार्टअटैक से मौत हो गई। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। रहरा थाना क्षेत्र के पतेई खादर गांव में 48 वर्षीय विजयघोड़ा बग्गी चलाता था। शुक्रवार की दोपहर को बरात चढ़त के दौरान डीजे बज रहा था। इस दौरान बग्गी पर दूल्हा बैठा हुआ था। विजय घोड़े के रस्से पकड़ कर वहीं खड़ा था। अचानक विजय के सीने में तेज दर्द हुआ और सांस लेने में कठिनाई होने लगी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यहां से शेयर करें