Firozabad news : गुरुवार को अरांव विकास खण्ड से अमृत कलश यात्रा शुरू होकर पालीवाल हॉल फिरोजाबाद पहुँची । इस दौरान रास्ते में विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया । इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अरांव कमलेश राजपूत, खण्ड विकास अधिकारी गिरिजेश द्विवेदी , सहायक विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण, एडीओ डब्लू मधु सगर, ग्राम प्रधान कंथरी इंजी प्रदीप कुमार, एडीओ आईएसबी दाऊ दयाल, सचिव मोहित यादव, देवेश यादव, थानाध्यक्ष अरांव योगेंद्र पाल सिंह, ग्राम कुड़ीना प्रधान जगमोहन एवँ सैकड़ों की संख्या में महिलाऐं, नौजबानों ने देशभक्ति दिखाते हुए भाग लिया। कन्थरी प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रत्येक विकास खंड से 2 कलश भेजे गए हैं । जिले में उनमें से एक कलश लखनऊ और एक कलश दिल्ली जाएगा। उक्त कलश में समस्त विकास खंड के घरों से मिट्टी आई है ।
Firozabad news :