Ghaziabad news : करणवीर प्रेमी के खेल से ऐमिल ने कारपेडिएम बीआर शर्मा क्रिकेट कप में वीरवार को खेले गए मैच में ज्ञानती फ्रेंड्स क्लब पर 4 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की। टीम ने 156 रन के लक्ष्य को 23 ओवर में प्राप्त कर लिया। ज्ञानती फ्रेंड्स क्लब ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की 36 ओवर में 155 रन पर आउट हो गया।
अंकित बिष्ट ने 59 व सूरज मणि ने 36 रन की पारी खेली। करणवीर प्रेमी, तुषार बैरवा ने 3-3 व गौतम ने 2 विकेट लिए। ऐमिल ने मोनू शुक्ला के 58 व अभय चौहान के 38 रन की मदद से 23 ओवर मं 6 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। तुषार ने दो विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच करणवीर प्रेमी को दिया गया।
Ghaziabad news :