NDA की जीत के बीच RJD में गहराया घमासान, रोहिणी आचार्य ने लगाए नए आरोप

Bihar News:

“मुझे गालियां दी गईं, घर से निकाला गया”

Bihar News: पटना। Bihar Election Result 2025 में NDA की प्रचंड जीत के बाद राजधानी पटना में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस जारी है—क्या नीतीश कुमार ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे या किसी नए चेहरे पर मुहर लगेगी, इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इसी बीच महागठबंधन, खासकर राजद में खुलकर सिर–फुटौवल और आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। कांग्रेस भी अपनी करारी हार के कारणों की समीक्षा में जुटी है।

दूसरी तरफ जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने राजनीतिक भविष्य पर महत्वपूर्ण घोषणा करने वाले हैं।

Bihar News:

रोहिणी आचार्य का बड़ा आरोप: “मुझे गालियां दी गईं, घर से निकाला गया”

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से रिश्ता तोड़ने की घोषणा के बाद फिर एक बड़ा सोशल मीडिया पोस्ट किया है। अपने ताजा बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि शुक्रवार को उन्हें अपमानित किया गया, गालियां दी गईं और मारने के लिए चप्पल तक उठाई गई।

रोहिणी का कहना है कि “मैंने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया, सत्य का त्याग नहीं किया, इसलिए मुझे मेरे ही मायके से छीन लिया गया।” उन्होंने लिखा कि वे मजबूरी में अपने रोते हुए माता-पिता और बहनों को छोड़कर चली आई हैं और अब खुद को ‘अनाथ’ महसूस कर रही हैं।

Bihar News:

तेजस्वी के सहयोगियों पर गंभीर आरोप

रोहिणी ने एक दिन पहले ही अपने भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी की हार पर सवाल उठाना उनके खिलाफ चला गया। दावा किया कि तेजस्वी और उनके दो नज़दीकी सहयोगी—संजय यादव और रमीज—ने उन्हें परिवार से निकाल दिया।

एएनआई से बातचीत में रोहिणी ने कहा कि जैसे ही उन्होंने संजय यादव और रमीज का नाम लिया, उन्हें गालियां दी गईं और घर से बाहर कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि “अब मेरा कोई परिवार नहीं है। जो भी जिम्मेदारी है, वह तेजस्वी और उनके सहयोगियों की है।”

कौन हैं संजय यादव और रमीज?

संजय यादव हरियाणा के रहने वाले हैं और 2012 में राजद से जुड़े थे। तेजस्वी के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में गिने जाते हैं और 2024 में उन्हें पार्टी ने राज्यसभा भेजा। वहीं रमीज को तेजस्वी का करीबी दोस्त माना जाता है, जिनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश से जुड़ी बताई जाती है। रोहिणी का आरोप है कि इन्हीं दोनों ने उन्हें परिवार और राजनीति से दूर जाने के लिए मजबूर किया।

बिहार चुनाव के बाद राजनीतिक उथल-पुथल लगातार बढ़ रही है और राजद परिवार के भीतर का यह विवाद सियासी चर्चा का केंद्र बना हुआ है। नई सरकार के गठन और राजद की आपसी खींचतान—दोनों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Bihar News:

यहां से शेयर करें