America News: दोस्त-दोस्त ना रहा , अब अलग पार्टी बना ली

America News: डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा पर तीखी आलोचना की, ट्रंप ने इसे “हास्यास्पद” और “बकवास” करार देते हुए कहा कि अमेरिका में हमेशा दो-दलीय प्रणाली (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट) प्रभाव रहा है और तीसरी पार्टी शुरू करने से केवल भ्रम और अराजकता फैलेगी। डोनाल्ड ने , रिपब्लिकन को “सुचारू रूप से चलने वाली मशीन” बताया और यह दावा भी कर दिया कि तीसरी पार्टियां ऐतिहासिक रूप से अमेरिका में सफल नहीं हुई हैं। यह बात खासकर तब की जा रही है जब मस्क ने ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना की थी और नई पार्टी बनाकर मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को चुनौती देने का ऐलान किया था ।

Breaking News: HDFC, ICICI, और Axis जैसे इत्यादि बैंकों की दादागिरी , प्रमुख निजी बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस जुर्माना हटाने की व्यापक घोषणा नहीं की

यहां से शेयर करें