भारत-कनाडा के विवाद में कूदा अमेरिका: भारत के खिलाफ जांच में कनाडा के प्रयासों का समर्थन
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले पर भारत और कनाडा के बीच विवाद में अब अमेरिका भी कूद गया है। कनाडा ने इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया है। गुरुवार देर रात अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में प्रेस से कहा कि वह इस हत्या के मामले में भारत के खिलाफ जांच में कनाडा के प्रयासों का पूरी तरह समर्थन करते हैं।
यह भी पढ़े : बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट: आज होगा Moto GP Race का रोमांच, जानें खुबियां
सुलिवन ने कहा कि कोई भी देश हो इस तरह के कार्याें के लिए किसी को भी स्पेशल छूट नहीं मिलेगी। वहीं फाइनेंशियल टाइम्स ने दावा किया है कि जी-20 समिट के दौरान बाइडेन सहित फाइव आइज देशों ने कनाडा के आरोपों पर चिंता जताई थी। इन देशों के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने निज्जर की मौत का मुद्दा उठाया था। फाइव आइज इंटेलिजेंस शेयरिंग अलायंस है। इसमें शामिल अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा आपस में खुफिया सूचनाएं आपस में एक्सचेज करते हैं। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था। भारत ने दावों को बेतुका कहकर सिरे से खारिज कर दिया था। सुलिवन ने गुरुवार को कहा कि जैसे ही हमने कनाडाई प्रधानमंत्री से आरोपों के बारे में सार्वजनिक रूप से सुना, हम स्वयं सार्वजनिक रूप से सामने आए और उनके बारे में अपनी गहरी चिंता व्यक्त की, जो कुछ हुआ उसकी तह तक जाने के लिए हम कनाडा का पूरा समर्थन करते हैं।
सुलिवन ने कहा, यह हमारे लिए चिंता का विषय है। यह ऐसी चीज है जिसे हम गंभीरता से लेते हैं। हम अपने बुनियादी सिद्धांतों की रक्षा करेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि इस मुद्दे पर अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद चल रहा है। सुलविन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।