अंम्बेडकर जयंतीः दलित प्रेरणा स्थल पर रही धूम, नेताओं का जमावड़ा

नोएडा में भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती उत्साह और पूरे धूम धाम के साथ मनाई गई। शहर कई स्थानों पर जयंती मनाई गई। दलित प्रेरणा स्थल पर रही धूम रही। वहीं नोएडा भाजपा ने दलित उत्थान सेवा समिति तथा डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली गई।
इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और जिलाध्यक्ष महेश चैहान ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करी और उसके बाद उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि आज हम सबके लिए संकल्प का दिन है। बाबा साहब हर समाज, जाति और पिछड़ों के लिए एक प्रेरणा थे। उन्हें केवल एक जाति में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने भारत की विकास यात्रा को सफल रूप से गतिमान करने का कार्य किया।आज भारत जो तीव्र गति से आगे बढ़ा है, इसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है। जिन्होंने सारे समाज को एकत्र करके एक साथ आगे बढ़ाने में, संवैधानिक ढांचे में उसकी व्यवस्था की थी।

विधायक ने कहा
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे। उन्होंने भारत के संविधान में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह से मजबूत हो सकता है, इसकी नींव उन्होंने संविधान के माध्यम से रखी थी।

 

दलित उत्थान सेवा समिति ने किया कार्यक्रम
परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अंम्बेडकर जी की 134 वें जन्मदिवस दलित उत्थान सेवा समिति डॉक्टर भीमराव अंम्बेडकर पुस्तकालय नोएडा के तत्वावधान में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 3 सेक्टर 95 नोएडा पर बड़े धूमधाम के साथ बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया गया जन्मोत्सव कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और हजारों की संख्या में परिवारों ने शिरकत की दलित उत्थान सेवा समिति के संरक्षक गणेश जाटव ने बताया कि बाबा साहब का जन्म दिवस ना केवल हमारा समाज बल्कि पूरा देश बड़े धूमधाम के साथ मनाता है। हमारी समिति दलित उत्थान सेवा समिति एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय एवं संघ सहयोगी संगठन गेट नंबर 3 पर प्रातः 9 से सांस्कृतिक कार्यक्रमों भंडारा वितरण और शरबत बांटती है। उन्होंने बताया कि संभव प्रयास रहता है कि दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 3 पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस आयोजन में प्रातः अंम्बेडकर विहार सेक्टर 37 बाबा साहब की प्रतिमा पर प्रातः 9 बजे पुष्प अर्पण कर कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर दलित समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा शोभायात्रा को झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गेट नंबर 3 दलित प्रेरणा स्थल पहुची। वहां पर समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें बाबा साहब के जीवन से संबंधित रचनाओं का वर्णन किया गया। इस मौके पर समिति के संरक्षक गणेश जाटव, बालक राम प्रधान, भीमराज जाटव अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सत्यपाल सिंह, उदय सिंह, राजेंद्र ठेकेदार, विजय कुमार, पप्पू जगत सिंह, रोहित चैधरी, सौरभ चैधरी, अजय गौतम राजकुमार मोनू सत्येंद्र, सिरोही गोपाल चैधरी, अमर सिंह, नथोली सिंह, सुखबीर सिंह इंजीनियर, राम सिंह, सुरेंद्र पाल, उदयवीर सिंह, जय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: अग्निशमन सेवा शहीदों को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, फायर सर्विस विभाग ने वाहन रैली निकाली

 

यहां से शेयर करें