वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट जरूर लगाएं: सीडीओ

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर छात्रों को यातायात नियमों की दिलाई शपथ
ghaziabad news नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पर वीरवार को मरियम नगर स्थित क्राइस्ट डीम्ड यूनिवर्सिटी में मानव शृंखला बनाई गई और छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में लगभग 2500 छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बनाई। मरियम नगर स्थित क्राइस्ट डीम्ड यूनिवर्सिटी में गुरुवार को सुभाश चंद बोस की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से नियमों के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने बिना ड्राइविंग लाईसेंस के वाहन संचालित न करने, हेलमेट का प्रयोग करने एवं कार चलाते समय बेल्ट पहनने, गलत दिशा और तेज वाहन ना चलाने, आदि नियमों कता पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर करीब 2500 छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एसीपी यातायात जियाउद्दीन अहमद, आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह, केडी सिंह गौर, एआरटीओ राहुल श्रीवास्तव, समेत सिविल डिफेंस, एनजीओ के पदाधिकारी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के आरडीसी कार्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। सपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया। इस मौके पर जिला महासचिव नितिन त्यागी, महानगर महासचिव राजन कश्यप समेत गुलाब यादव, रमेश यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। जगदीशनगर स्थित सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर नेताजी सुभाष चंद बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। पार्टी के संयोजक सतेंद्र यादव ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डॉ. और उन्हें याद किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज कुमार शर्मा, अनिल सिन्हा, सूरज सन्यासी, हरिशंकर वर्मा, दिग्विजय सिंह, रवि राणा, श्यामवीर यादव मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें