Ghaziabad news ट्रैफिक डीसीपी त्रिगुण बिसेन और एडिशनल ट्रैफिक डीसीपी सच्चिदानंद ने यातायात माह के तहत सोमवार को आईपीएम कॉलेज में छात्रों को पीपीटी और वीडियो के माध्यम से यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
यातायात पुलिस उपायुक्त सच्चिदानंद ने बताया कि जिले के प्रमुख स्थानों पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात माह के दौरान अब तक बिना हेलमेट के 40,672 चालान, बिना सीट बेल्ट के 1,253 चालान, मोबाइल फोन प्रयोग के 938 चालान,रॉन्ग साइड के 7,255 चालान, तीन सवारी के 3,075 चालान, काली फिल्म के 1,654 चालान, बिना बीमा के 1,109 चालान, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के1,226 चालान,बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 1,005 चालान,हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न के 721 चालान और जाति सूचक शब्द के 932 चालान किए गए हैं।
पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से विशेष अपील की है कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।
इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त-कोतवाली रितेश त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त-यातायात प्रथम जियाउद्दीन अहमद, थाना प्रभारी विजयनगर धर्मपाल सिंह , यातायात निरीक्षक प्रथम अशेष कुमार , यातायात निरीक्षक द्वितीय अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

