Alvish Yadav Case:देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुआ एल्विश यादव, अब फिर होगी पूछताछ
1 min read

Alvish Yadav Case:देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुआ एल्विश यादव, अब फिर होगी पूछताछ

Alvish Yadav Case:उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल उठते ही नोएडा पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस द्वारा नोटिस भेजने के बाद एल्विश यादव नोएडा पहुंच गए थे और उससे देर रात करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। जानकारी के मुताबिक सोममार की रात करीब दो बजे एल्विस यादव नोएडा के थाना सेक्टर 20 पहुंचा। जहां पुलिस टीम ने इस दौरान सांपों का जहर सप्लाई करने के संबंध में कई सवाल पूछे गए। अब दोबारा एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी राहुल के रिमांड मिलने के बाद पुलिस एल्विश को उसके सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।

ये भी पढ़े: Delhi Police:महिला कांस्टेबल ने की खुदकुशी

 

मालूम हो कि मंगलवार को नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस द्वारा एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद एल्विश यादव देर रात गुरुग्राम से नोएडा पहुंच गया। उनसे नोएडा के सेक्टर 20 थाने में तीन घंटे तक गहन पूछताछ की गई। इस मामले में भाजपा सांसद मेनका गांधी के पीपल्स फॉर एनिमल (पीएफए) के सदस्य गौरव गुप्ता और सौरभ गुप्ता के स्टिंग के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने सेक्टर-49 थाना क्षेत्र से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में वायरल ऑडियो और वीडियो के आधार पर पुलिस एल्विश यादव को भी नामजद कर जांच कर रही है।

पांच आरोपियो के क्बजे से मिले थे 9 सांप
पकड़े गए पांच आरोपियों के कब्जे से 9 सांप बरामद हुए थे। कोर्ट के आदेश पर सभी सांपों का मेडिकल परीक्षण कराया गया था, जिसके बाद मंगलवार को सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया। मेडिकल परीक्षण के दौरान खुलासा हुआ कि पांच सांपों की विष ग्रंथि निकाली गई थी। आरोपियों ने कोबरा का विष भी निकाल लिया था।

ये भी पढ़े: Delhi News:प्रदूषण का असर: मेट्रो से लेकर एक्सप्रेसवे तक के रुके काम, लंबा हो सकता है इंतजार

 

पीएफए के सदस्य सौरभ गुप्ता ने शिकायत की थी, सांपों का जहर निकालकर नशे आदि के लिए बिक्री का अवैध कारोबार किया धंधा किया जा रहा था। इसके बाद सांपों का आर्थिक लाभ के लिए पार्टियों में इस्तेमाल किया जा रहा था। सांप के लिए उनकी विष ग्रंथियों को निकालना उनका पाचन एंजाइम छीनना है। यह एक तरह से सभी लार ग्रंथियों को निकालने के समान है। इससे सांपों का पाचन तंत्र खराब हो जाता है।

यहां से शेयर करें