Noida: यूपी गेट पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नए संसद भवन के उद्घाटन में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला नोएडा से होकर गाजियाबाद की ओर रवाना हुआ। आमतौर पर दिल्ली से वे सीधे यूपी गेट होते हुए हिंडन एयर फोर्स एयरपोर्ट पहुंच जाते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उनका आज रूट बदल दिया गया। इसी बीच योगी आदित्यनाथ के काफिला बिना ट्रैफिक के गुजर जाए इसलिए थाना सेक्टर 58 पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्थाओं को संभाला।
यह भी पढ़े : देश को मिला नया संसद भवनः पीएम मोदी ने कही अहम बातें
यहां एनएच-24 से सेक्टर 62 की ओर एंट्री करने वाला पूरा ट्रैफिक रोक दिया गया। इस दौरान ट्रैफिक रोकने वाले पुलिसकर्मियों से लोगों ने काफी बहस भी की। जिस वक्त पुलिस और पब्लिक के बीच बहस हो रही थी, तभी एक व्यक्ति निकलकर आया और कहा कि प्लीज मुझे जाने दो मेरे पिताजी सुरभि हॉस्पिटल में भर्ती है। अस्पताल से फोन आया है कभी भी कुछ भी हो सकता है। यह सुनने के बाद पुलिसकर्मी ने जवाब दिया कि कोई जिए या मरे हमें मतलब नहीं कोई शिकायत करनी है तो सीएम साहब से कीजिए। जब तक उनका काफिला नहीं गुजरेगा तब तक हम आपको नहीं जाने देंगे। तुम्हारे चक्कर में क्या हम अपनी नौकरी दांव पर लगा दे।
यह भी पढ़े: जरूर पढे: अब 2000-500 के नोट को लेकर फिर आई बड़ी खबर
इस तरह के वाक्य सुनने के बाद यहां पुलिस और पब्लिक के बीच गर्मा गर्मी भी हुई, लेकिन होना कुछ नहीं था फिर चुपचाप व्यक्ति वापस चला गया। हालांकि यहां खड़े पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि केवल एक व्यक्ति को जाने दे, लेकिन मानवता तार-तार दिखी पुलिसकर्मी ने साफ इंकार कर दिया कि नहीं जाने देंगे। बरहाल करीब 15 मिनट बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला दूसरी ओर से आया और सेक्टर 62 अंडरपास से होते हुए गाजियाबाद इंदिरापुरम की ओर चला गया। दिल्ली से नोएडा होते हुए हिंडन एयरपोर्ट तक के रूट पर जहां जहां से काफिला गुजरा वहां आधे घंटे तक ट्रैफिक रोके रखा।