Noida:2000 का नोट डिस्कंटीन्यू होने से 500 के नोट की आई शामत बैंकों में आते ही हो रहे खत्म
1 min read

Noida:2000 का नोट डिस्कंटीन्यू होने से 500 के नोट की आई शामत बैंकों में आते ही हो रहे खत्म

Noida:भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने जबसे 2000 के नोट को डिस्कंटीन्यू किया है, तब से बैंकों में 2000 के नोटों की भरमार लग चुकी है। जैसे ही बैंक में 500 के नोट आते हैं तो वह आते ही खत्म हो जा रहे हैं। दिन में एक व्यक्ति को 2000 के 10 नोट बदलने की अनुमति है। इतना ही नहीं गाइडलाइन में यह भी कहा गया है यदि कोई व्यक्ति लाइन में लगकर 2000 के नोट 10-10 करके दो तीन बार बदलता है तो बैंक को बदलने होंगे।

यह भी पढ़े : Noida: दलित प्रेरणा स्थल पर भद्दी रील बनाई, दलित समाज में रोष

 

जय हिंद जनाब ने नोएडा के विभिन्न बैंकों में जाकर बातचीत की। सेक्टर 27 स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर 500 के नोट पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन जिस तरह से लोग 2000 के नोट बदलवाने आ रहे हैं। वह दोपहर में ही खत्म हो जाते हैं। सेक्टर 1 एसबीआई बैंक में लोग सुबह से ही 2000 के नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगते हैं, लेकिन कुछ देर में उन्हें पता चलता है कि बैंक के पास 500 के नोट खत्म हो गए हैं। दस दस के नोट हैं या फिर 20-20 के नोट बचे हैं। इसी तरह सेक्टर 20 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भी सुबह के समय 500 के नोट पर्याप्त मात्रा में होते हैं लेकिन शाम होते होते 200 या 20 के नोट बैंक में रह जाते हैं। सेक्टर 16 स्थित एसबीआई की शाखा में कल दोपहर से पहले ही 500 के नोट खत्म हो गए। बैंक मैनेजर कहने लगे कि जब पैसा होगा तभी 2000 के नोट बदले जा सकते हैं।

यह भी पढ़े : जेल अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर सवाल किए, हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की

हालांकि सेक्टर 55 स्थित एसबीआई की शाखा में नोट बदलने का काम तेजी से हो रहा है, लेकिन यहां भी पर्याप्त मात्रा में 500 के नोट 200 के नोट ना होने के चलते बैंक से लोग 10 और 20 के नोट ही ले रहे हैं। बात करते हैं प्राइवेट बैंक की जिसमें आईसीआईसीआई बैंक की अलग-अलग शाखाओं में 500 के नोट पर्याप्त मात्रा में सुबह के वक्त मिलते हैं। दोपहर होते-होते यहां भी 500 के नोट की किल्लत देखने को मिलती है। कोटक बैंक, यस बैंक के साथ-साथ अन्य बैंकों में भी इसी तरह का आलम है। लेकिन सभी प्राइवेट बैंक में आईडी प्रूफ और फार्म भरने के बाद ही 2000 के 10 नोट बदले जा रहे हैं। जिसके चलते एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक में ही लोगों की भीड़ लगी है।

यहां से शेयर करें