जेपी अमन:संदिग्ध परिस्थितियों आठवीं मंजिल से गिरा विदेशी नागरिक

Noida: थाना नाॅलेज पार्क के अर्तगत देर रात करीब 11ः30 बजे जेपी अमन सोसायटी सेक्टर-151 में एक विदेशाी नागरिक संदिग्ध परिस्थितियों में आठवीं मंजिल से गिर गया। पुलिस को सेक्टर 151 में जांबिया के एक नागरिक Mwaba M Bwalya पुत्र Luckson Bwalya निवासी Kitwe, Zambia की जेपी अमन सोसायटी के टावर नंबर-15 के आठवें फ्लोर की बालकनी से नीचे गिर जाने की वजह से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई।

यह भी पढ़े : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बदनाम हो रहा रेायन इंटरनेशनल स्कूल, जानें वजह

 

जिस पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर इस घायल व्यक्ति को जिम्स हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह युवक शारदा यूनिवर्सिटी का छात्र था तथा अपने 2 अन्य जाम्बियन साथियों के साथ फ्लैट में रहता था। उनके इस फलेट में जिसमे 3 कमरे थे। प्रत्येक कमरे में 1-1 व्यक्ति रहते थे जो जांबिया के ही निवासी हैं और पढ़ाई करने के लिए भारत आए हुए हैं। उनसे घटना के संबंध में जानकारी की जा रही है। मौके पर पुलिस की फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम बुलवाकर जांच कराई जा रही है। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है। मृतक के परिजनों को जांबिया में सूचना दे दी गई है। जांबिया के उच्चायोग को भी सूचना दे दी गई है। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

यहां से शेयर करें