जंतर मंतर: पहलवानों को चित कराने के लिए सरकार का है ये प्लान!
दिल्ली ।कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूशण शरण के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है। अब पहलवानों को चित करने के लिए सरकार ने प्लान बनाया है। जिस तरह से जंतर मंतर पर फोर्स लगाया गया है उससे कुछ संकेत मिल रहे है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार से कल कुछ किसान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की थी। उसी को ध्यान में रखते हुए आज सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। बैरिकेट्स को वेल्डिंग मशीन से सील कर दिया गया है। जिससे वह अपनी जगह से हील न सकें।
यह भी पढ़े : Delhi:अजय माकन की शिकायत पर एलजी ने मांगी सात दिन के भीतर रिपोर्ट
उल्लेखनीय है कि जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन 23 अप्रैल को शुरू हुआ था। पहलवानों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वो ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे। इसके अलावा अब किसान भी पहलवानों के समर्थन में उतर आए हैं। वहीं किसानों का कहना है कि 11 मई को देशभर में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का पूतला फूंकेंगे। पहलवान लगातार बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।