बोलीं IAS टापॅर, अपने आप से ईमानदार रहिए तो कोई मंजिल दूर नही
ग्रेटर नोएडा। लोग कहते है कि जो भाग्य में मिल जाएगा लेकिन भाग्य में कड़ी मेहनत हो और फिर सफलता मिले। जरा इस बारे में भी सोचिए। आज यूपीएससी का रिजल्ट आ गया है। ग्रेटर नोएडा में जलवायु विहार सोसायटी में रहने वाली इशिता किशोर ने देश की सबसे प्रतिष्ठित सर्विस की परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करके एक नया इतिहास रचा है। इस शानदार सफलता के बाद से इशिता के घर पर बधाईयों का तांता लग गया हैं बड़ी तादात में लोग उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ये होनहार बेटी छाई हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्विट करके IAS टापॅर इशिता को बधाई दी है। उनकी इस उपलब्धी पर सब यही कह रहे हैं कि ग्रेटर नोएडा की यह बेटी यहां का नाम रोशन किया है। अनेक विधायकों, सांसदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अध्यापकों एवं छात्रों ने भी इस लाड़ली बेटी को अपने अपने ढंग से बधाईयां दी है।
अपनी इस उपलब्धी के बाद अपने पहले रिएक्शन में IAS टापॅर इशिता किशोर ने अपने परिजनों का आभार व्यक्त किया है। उसने कहा कि मेरे परिवार ने मेरे संघर्ष में मुझे व्यापक समर्थन दिया। मैं प्रिलिम्स में दो बार फेल हो गई थी, लेकिन परिवार वालों ने मेरे उपर भरपूर विश्वास बनाए रखा। परिवार ने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए चीजों को बहुत आसान बना दिया। मैं अपने परिवार, अपने अध्यापकों एवं मित्रों की हमेशा आभारी रहूंगी।
यह भी पढ़े : बेहरीन में यूपी के खेल सचिव सुहास एलवाई ने किया कमाल, सिलवर अराया अपने नाम
इशिता कौन है और अन्य जानकारी
देश की सबसे महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठित कही जानें वाली सर्विस यूपीएससी की परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर मूल रुप से बिहार के पटना की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम विंग कमांडर स्व. संजय किशोर है। उनकी माता हाउस वाइफ हैं, उनका नाम ज्योति किशोर है। इशिता के बड़े भाई श्याम किशोर एक नामी वकील हैं। इशिता ग्रेटर नोएडा स्थित जलवायु विहार सोसायटी की रहने वाली है। उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज आफ कॉमर्स से इकनामिक्स में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद से ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। यूपीएससी परीक्षा 2022 के परिणाम में इशिता ने देशभर में प्रथम स्थान पर रहकर सबका दिल जीत लिया है।