वृक्षारोपण के साथ उनकी देखभाल और सुरक्षा भी करें:अभिनव गोपाल 

ghaziabad news  विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गाजियाबाद एवं सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में 20 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा में जीडीए, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, उद्योग विभाग, सिचाई विभागएवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।
समस्त विभागों को बताया गया कि 20 जुलाई के दिन सम्पूर्ण उप्र में 25 करोड़ पौधों का वृक्षारोपण किया जाना है। उक्त तिथि को वृक्षारोपण को एक वृहद कार्यक्रम के रूप में मनाने हेतु समस्त जनपद में होने वाले कार्यक्रमों की एक रूपरेखा डीएम के निर्देशों में तैयार की जानी है। इस रूप रेखा को तैयार करने हेतु प्रत्येक विभाग से उनके द्वारा विभिन्न स्थलों पर कराये जा रहे वृक्षारोपणों की जानकारी ली गई एवं जो स्थल जिनमें उनके जरिए  बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है, उन स्थानों के बारे में चर्चा की गई एवं यह निर्देश दिये गए कि आगामी दो दिवस में ऐसे सभी स्थलों की सूची तैयार करके प्रभागीय निदेशक गाजियाबाद के कार्यालय में उपलब्ध करा दें, ताकि वन विभाग की टीम के द्वारा उन स्थानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जा सके। सीडीओ अभिनव गोपाल ने सभी प्रभागों को निर्देश दिए कि वे जहां पर भी वृक्षारोपण करें, उनकी देखभाल और सुरक्षा भी करें। जिन विभागों द्वारा रोड के किनारे, नहर के किनारे आदि वृक्षारोपण किया जा रहा है वे सीएसआर के माध्यम से उन पौधों की ट्रीगार्ड के माध्यम से सुरक्षा दिया जाना सुनिश्चित करें।

यहां से शेयर करें