Noida News: खेल मनुष्य को सवस्थ रखते हैं, इसलिए कहा जाता है कि पार्को एवं क्रीडास्थलों जाकर खेले। इतना ही नहीं खेल से आपसी भाईचारा भी बढता है इसीलिए सेक्टर 62 स्थित रजत विहार सी ब्लॉक में “आओ खेल खेलें” प्रतियोगिता आयोजन किया गया । आरडब्ल्यूए महासचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्लो साइक्लिंग रेस, लेमन रेस, 100 मीटर रेस, 1मैराथन दौड़ खेल, बैडमिंटन आदि खेल रखे गए।
इन सभी प्रतियोगिताएं में 5 से लेकर 15 साल तक के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुषों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। करीब 60 से 70 लोगो ने इस आओ खेल खेले प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अमित नागपाल, महासचिव गोपाल शर्मा, सचिव ममता तिवारी कांडपाल, कोषाद्यक्ष विषवास सक्सेना समेत अन्य आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहे।