प्रॉपर्टी मैनेजमेन सिस्टम व्यवस्था से एक क्लिक पर मिलेगी जीडीए संपत्ति की जानकारी
ghaziabad news जीडीए की सम्पत्तियों की बिक्री, खरीद, नाम दर्ज और अन्य संबंधित कार्यों को सरल बनाने तथा एक क्लिक में सम्पत्ति से जुड़ी समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) की व्यवस्था लागू की जाएगी। प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) को लेकर मंगलवार को प्राधिकरण के स्टाफ क ो कार्यशाला प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला मेंप्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम के विभिन्न घटकों—जैसे सर्वर, वेब एप्लिकेशन, यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट, ई-लॉटरी मैनेजमेंट सिस्टम, रजिस्ट्रेशन फार्म का प्रारूप, बैंक डिटेल्स डॉक्यूमेंटेशन, पेमेंट सिस्टम, चालान मैनेजमेंट सिस्टम, वित्तीय डैशबोर्ड आदि का विवरण दिया गया।
प्रॉपर्टी मॉनिटरिंग सिस्टम (पीएमएस) के तहत पहले चरण में नई सम्पत्तियों की क्रय-विक्रय, नाम दर्ज एवं नोड्यूज को शामिल किया जाएगा। दूसरे चरण में लीगेसी डाटा को सिस्टम पर अपडेट किया जाएगा। क्लाउड कम्प्यूटिंग आधारित ब्लॉकचेन प्रबंधन का उपयोग करते हुए प्रत्येक सम्पत्ति का यूनिक आईडी जनरेट किया जाएगा, जो लॉगिन आईडी के रूप में कार्य करेगा। सम्पत्ति धारक प्राधिकरण की वेबसाइट पर लॉगिन कर सम्पत्ति से जुड़े मूल आबंटी, समस्त क्रेताओं का विवरण, भुगतान की स्थिति, रजिस्ट्री, कब्जा दिनांक, बकाया राशि आदि की जानकारी आॅनलाइन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें व्यक्तिगत रूप से कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी।
ghaziabad news
महत्वपूर्ण बिंदु यह भी है कि आॅटो रिशिड्यूलिंग प्रणाली के माध्यम से पेमेंट शेड्यूल स्वत: तय किया जा सकेगा,यह जटिल प्रक्रिया अत्यधिक आसान और समयबद्ध हो जाएगी। इस प्रणाली से पारदर्शिता बढ़ेगी, धोखाधड़ी से बचाव होगा, और सम्पत्तियों की निगरानी संबंधित अधिकारियों ने आॅनलाइन माध्यम से सरलता से की जा सकेगी। प्रशिक्षण में कर्मचारियों को आॅनलाइन रसीद सत्यापन, लेखा जांच प्रक्रिया में सुगमता, पेमेंट शेड्यूल अपडेट और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई। इसके माध्यम से सम्पत्ति धारकों को नियमित रूप से अपडेट्स प्राप्त होंगे।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। व्यवस्था की शुरूआत 17 फरवरी को होने वाली नीलामी के आवंटन पत्र को जारी करते हुए किया जाएगा।
ghaziabad news