बैंक एजेंट की बदसलूकी का आरोप, पति-पत्नी ने बेटी के साथ खाया जहर

हापुड़ जिले के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में पति-पत्नी ने अपनी 18 वर्षीय की बेटी समेत जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सुसाइड का कारण बैंक लोन से परेशान होकर बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार गांव सपनावत में संजीव राणा अपनी पत्नी प्रेमवती, बेटी पायल, बेटे रिंकू और पिंटू के साथ रहता थे। उन्होंने निजी बैंक से कुछ समय पहले लोन लिया था। आरोप है कि लोन स्वीकृत होने के समय पीड़ित को जो रुपये देने बताए गए थे वह उसने नहीं दिए। 31 अगस्त को बैंक के करीब पांच एजेंट संजीव राणा के घर पहुंचे। वह अपनी पत्नी और बेटी के घर पर मौजूद थे। बैंक एजेंटों ने संजीव पर किश्त जमा करने का दबाव बनाया। इस पर संजीव ने कुछ दिन में किश्त जमा करने का आश्वासन दिया, लेकिन सिर पर कर्ज और बैंक कर्मचारियों के बर्ताव से संजीव राणा काफी आहत हो गए। इसी बात से तनाव में उन्होंने 31 अगस्त की देर रात को पत्नी प्रेमवती और बेटी पायल के साथ जहर खा लिया।

बताया जा रहा है कि जिस समय पति पत्नी और उसकी बेटी ने जहर खाया उस वक्त रिंकू और उसका पिंटू घर पर नहीं थे। अगर वह भी घर पर होते तो शायद उनकी भी जान जा सकती थी या दोनों बेटे माता-पिता और बहन को बचा लेते। जहर खाने की सूचना पर ग्रामीणों ने उन्हें जिला मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान संजीव राणा ने रविवार दोपहर को दम तोड़ दिया। रात में प्रेमवती और बेटी पायल की मौत हो गई। एक साथ परिवार के तीन लोगों के बाद परिजन ही नहीं बल्कि, ग्रामीणों में भी मातम छा गया है।

 

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल का ट्रांसफर, काबिल है तो पिछड़े जिलों में दे अपनी सेवाएं

यहां से शेयर करें