Allahabad University : पत्रकारिता के प्रति सजग व सचेत रहने की आवश्यकता : डॉ राजेश गर्ग
Allahabad University : प्रयागराज। आज हर आदमी पत्रकार है। आज नागरिक पत्रकारिता का समय है। टेक्नोलॉजी (Technology) ने पत्रकारिता की पहुंच को आसान और सरल बना दिया है। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, चिप कम्युनिकेशन और रोबोटिक्स (Artificial Intelligence, Chip Communication and Robotics) के साथ-साथ वर्चुअल वर्ल्ड (virtual world) ने पत्रकारिता ही नहीं सभी विधाओं पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाला है। ऐसे में पत्रकारिता के मूल्यों के प्रति और अधिक सजग व सचेत रहने की आवश्यकता है।
Allahabad University :
उक्त विचार इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Vichar Allahabad University) के हिन्दी विभाग के डॉ. राजेश कुमार गर्ग ने शुक्रवार को वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (Student Activity Center) में आयोजित वाणी साहित्य उत्सव के अन्तर्गत आयोजित “पत्रकारिता और उसके विविध आयाम” विषयक संगोष्ठी में व्यक्त किया।
अध्यक्षता करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के डॉ. धनंजय चोपड़ा ने कहा कि आज अल्फा जनरेशन की बात हो रही है। कंटेंट राइटिंग का जमाना है, कंटेंट माइनिंग की बात हो रही है। ऐसे में हमें इस सवाल से रूबरू होने की आवश्यकता है कि क्या हम ई कंटेंट और पेन ड्राइव को किताब की तरह सीने से लगाकर सो सकते हैं? क्या आज पत्रकारिता नई कसौटी और चुनौतियों से जूझ नहीं रही है? ये चुनौतियां स्वानुभूति और सहानुभूति के विमर्श की भी चुनौतियां हैं। आज हममें से प्रत्येक अपना चैनल चलाने और बनाने के लिए स्वतंत्र है। आने वाला समय और नई चुनौतियों को साथ लेकर आने वाला है। अतः हम पाठकों की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है।
उल्लेखनीय है कि वाणी प्रकाशन समूह द्वारा देश के विभिन्न शहरों में साहित्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में काशी के बाद प्रयाग में यह साहित्य उत्सव आयोजित किया गया है। प्रकाशन के प्रयाग शाखा के प्रभारी विनोद तिवारी ने बताया कि वाणी प्रकाशन इस साहित्य उत्सव और परिचर्चाओं के माध्यम से पुस्तकों की पहुंच प्रत्येक विद्यार्थी तक, समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रयत्नशील है। साथ ही पुस्तकों की मूल्यवता के लिए भी उतना ही चिंतित है। संचालन डॉ. सौरभ कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन विनोद तिवारी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शोधार्थी, प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Noida News:ईडी की कार्रवाई से AAP के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं: भूपेंद्र जादौन
Allahabad University :