Allahabad High Court Bench: वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बेंच बनी तो फ्री में जमीन देगा प्राधिकरण!

Allahabad High Court Bench: जिस तरह से इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच लखनऊ में स्थापित की गई। ठीक उसी तर्ज पर वेस्ट यूपी के लिए भी र्हाइकोर्ट की बेंच स्थापित की जा सकती है। मालूम हो कि लंबे समय से मांग चली आ रही है कि हाईकोर्ट की बेंच बनाई जाए। अब गौतमबुद्ध नगर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो सकती है। मुद्दा यह उठ रहा है कि वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो। क्योंकि जिले के लोग काफी परेशान रहते हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार तक बात पहुंची है। बताया जा रहा है कि देश के कानून मंत्री इसको लेकर विचार भी कर रहे है। जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा। इसके लिए अन्य जिलों ने भी वकीलों से बातचीत की जा रही है।

इस स्थान पर बन सकती है बेंच
लंबे समय से मांग की जा रही है कि वेस्ट उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना की जाए। बताया जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो यमुना प्राधिकरण मुफ्त में हाईकोर्ट की बेंच बनाने के लिए जमीन दे देगा। इसको लेकर फिलहाल विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो वेस्ट यूपी और आसपास में स्थित जिलों को बड़ा फायदा होगा। बता दें कि वेस्ट उत्तर प्रदेश की आबादी 8 करोड़ से भी अधिक है। ऐसे में इन लोगों को इलाहाबाद जाने का झंझट नहीं होगा। लोगों को अपने सभी केसों के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट जाना पड़ता है जो कि उनके लिए काफी खर्चीला और दूर जाता है।

 

यह भी पढ़े : एमडीएस की छात्रा ने मानसिक तनाव में फांसी लगाकर दी जान

यहां से शेयर करें