ghaziabad news जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित रू0 1 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सीएमआईएस पोर्टल पर प्रदर्शित रू0 1 करोड से अधिक लागत की परियोजनाओं की संख्या—144 हैं, जबकि 105 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। माह में पूर्ण परियोजनाओं की संख्या 01 व अपूर्ण परियोजनाओं की संख्या—38 हैं। लंबित परियोजनाओं की संख्या—11 हैं, जिसमें कार्यदायी संस्थाओं में एचएससीसी (इंडिया) लि0, उत्तर प्रदेश जल निगम अर्बन निर्माण खण्ड-बागपत, सीएड डीएसयू.7, सीएडडीएसयू. 45 सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (सिंचाई निर्माण खण्ड, गाजियाबाद) के एक—एक परियोजना व उत्तर प्रदेश जल निगम अर्बन खण्ड-2, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 सीएड डीएसयू.31 की दो—दो परियोजना लंबित हैं।
डीएम ने 66 परियोजनाओं में ए प्लस लाने वाले विभागों के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी विभाग ए प्लस लाने के लिए हर सम्भव प्रयास करें और ए प्लस लाने पर ही निश्चित नहीं होना है। उस रैंक को बरकरार भी रखना है और उसमें उत्कृष्ट कार्य भी करने हैं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तवा, डीएसटीओ राजीव श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह समेत विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news