सभी प्रकरणों का नियमानुसार जल्द करायें निस्तारण

डीएम ने सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, एनजीटी समेत आयोगों में लंबित प्रकरणों को लेकर की समीक्षा बैठक, कहा
ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को
कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सर्वोच्च न्यायालय,उच्च न्यायालय, एनजीटी समेत समस्त आयोगों में लम्बित प्रकरणों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी इन्द्र व्रिकम सिंह ने लंबित प्रकरणों की प्राप्त रिर्पोट देखने के बाद एडीएम, एसडीएम समेत विभागाध्यक्षों से जानकारी प्राप्त की। समीक्षा में उन्होने पाया कि कुछ रिटों में काउंटर, रिजॉइंडर और कुछ डिस्पोजल हो चुके है। कुछ प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
डीएम ने कहा कि जो प्रकरण निस्तारण की ओर है उन्हें जल्द निस्तारित किया जाए और जो प्रकरण संज्ञान में नहीं हैं उनका विवरण सम्बंधित न्यायालय से प्राप्त करें, सभी प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर एडीएम ई, एडीएम एलए, एडीएम एफआर, अपर नगर आयुक्त, डीडीओ ,एसडीएम, गूंजा सिंह जीडीए, तहसीलदार, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण अधिकारी, एसीएमओ, प्रोबेशन अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें