बिग बॉस में सुर्खियां बटोरने को आलिया सिद्दीकी के ये दांव

बिग बॉस में शामिल होने के लिए नया सीजन शुरू होने से पहले मुंबई में तमाम कलाकार अपनी अपनी तरह से कोशिश कर रहे है। इनमें से कई तो बिग बॉस के घर में सिर्फ इसलिए पहुंच जाते हैं क्योंकि उनको लेकर उस सीजन से पहले सुर्खियां खूब बनती हैं। अब विवादों की सीढ़ियां चढ़कर बिग बॉस के घर पहुंची हैं आलिया सिद्दीकी लगातार फेम के लिए दांव चल रही है। नवाजुद्दीन को लेकर अपने तलाक, इटली के एक शख्स से अपने रिश्ते और अपने बच्चों को लेकर आलिया ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब बिग बॉस के घर में भी उनके हाव भाव बदले नहीं हैं।बिग बॉस के घर में वह अपने जीवन के हर पहलू को बड़ी ही तैयारी से सबके सामने रख रही हैं।

यह भी पढ़े: बाहुबली नेता विकास सिंह गिरफ्तार, मुसेवाला के शूटर को दी थी पनाह

इस बार वह बहुत भावुक होती भी नजर आईं। शो में वह रो रही हैं, आंसू इस कदर बहा रही है कि टब भर जाएं। अपने बेटे को लगातार याद कर रही हैं। आलिया को अकेले रोता देख शो में उनके दोस्त बने अभिषेक मल्हान ने उनसे रोने की वजह पूछी तो आलिया ने कहा कि, ष्मेरा छोटा बच्चा (बेटा) मेरे जैसा ही है। वह सब कुछ अपने अंदर रखता है, अगर उसे मेरी याद आती है तो वह किसी के साथ अपना दर्द नही बाटता। मैं भी ऐसी ही हूं, मैं अपनी समस्याएं अपने अंदर ही रखती हूं और नहीं किसी के साथ साझा करती हूं।” कुछ भी हो बिग बाॅस में प्रवेश के लिए लोग जुगाड़ लगाते है और उसके बाद जीते इसके लिए भी नए नए तरीके अपनाते है।ं

यहां से शेयर करें