Aligarh News : जज़्बा फाउण्डेशन ने लोगों को बताया संचारी रोगों से कैसे बचे, किया जागरूक
Aligarh News : अलीगढ़ जज़्बा फाउण्डेशन ने चौक नूरे नबी मस्जिद माबूद नगर, शाहपुर रोड अलीगढ़ मे संचारी/संक्रमण रोगों से बचाव एंव उपाय के लिये वार्ड 51 पार्षद व जिÞम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर लोगों को हैण्डबिल के माध्यम से जागरूक किया।
Aligarh News :
communicable diseases prevention campaign
मुख्य अतिथि डॉ. एस के वार्ष्णेय पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संचारी, संक्रमण रोगों के बारे जानकारी देते हुए कहा हम सभी को स्वच्छ व स्वस्थ रहना होगा, उन्होंने आयुषमान व सरकारी स्कीमों को लोगों से अवगत कराया। कुं आरिफ अली ने जज्बा फाउण्डेशन द्वारा चल रहे स्वास्थ्य एंव कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए लोगों को हैण्डबिल वितरण किये।
Market: क्रिप्टो करेंसी मार्केट बिटकॉइन 28 हजार डॉलर के करीब पहुंचा
डॉ शुजा उर रहमान ने बताया कि स्वच्छ पानी पीने एंव जरम फूड से बचने की सलाह दी फाउण्डेशन सचिव डॉ. स्वालेहीन अख्तर ने मच्छरों से बचाव के लिए स्थानीय लोगों से खुद से अपने घर व बाहर की सफाई करने की अपील की। उन्होने बताया वार्ड में जगह-जगह गन्दगी के ढेर व नालियां बन्द पड़ी हैं जिस कारण बिमारियों का खतरा ज्यादा हो सकता है। डॉ अख्तर ने उपस्थित सभी लोगों से सम्बंधित सरकारी विभागो से काम करवाने और उनको सहयोग देने का आग्रह किया। वार्ड पार्षद श्री उम्मेद आलम बताया कि पहले से मेरा वार्ड बड़ा दिया है सफाई कर्मचारी बढ़ाने के वजहें 07 कर्मचारी कम कर दीये हैं। सम्बंधित आला अधिकारियों को कई बार लिखत रूप से आवगत करा चुका हूं कि 40 से 50 हजार की आबादी वाले मेरे वार्ड 51 में सिर्फ 5 से 6 ही सफाई कर्मचारी काम करते हैं। मुख्य रूप से पार्षद विनीत यादव, मुराद बच्चन, मो फैसल, पार्षद डॉ राजकुमार, अलाउद्दीन सैफी, मो. उमैर, खुर्शीद अहमद, शाहरुख खान,महेंद्र सिंह, वसीम खान, आदि उपस्थित रहे।
Pilot license: केंद्र सरकार ने पायलट लाइसेंस की वैधता 10 साल कर दी
Aligarh News :