रमजान के पाक महीने में आखिरी जुम्मा यानी अलविदा की नमाज आज देश में अता की जा रही है। अलविदा जुम्मे की नमाज को लेकर आज यूपी में पुलिस अलर्ट है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च किया। नोएडा ग्रेटर नोएडा में पुलिस कई दिनों से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां कर रही है। नमाज़ के दौरान किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस है। अलविदा जुमा और ईद की नमाज को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट है। नोएडा में धारा 163 लागू कर दी गई है। जिले में चार दिनों तक धारा 163 लागू रहेगी। पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगा। ताकि असामाजिक तत्वों पर निगाहे रखी जा सके।
संभल में पुलिस का ऐलान
उत्तर प्रदेश के संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन छतों पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए यह फैसला प्रशासन द्वारा लिया गया है। संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और हर जगह शांति है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा कहती हैं, “हर जुम्मा पर यहां मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। चूंकि यह रमजान का आखिरी जुम्मा है, इसलिए संवेदनशीलता को देखते हुए 16 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को भी तैनात किया गया है३पीएसी (प्रादेशिक सशस्त्र बल) को भी तैनात किया गया है।”
लखनऊ में नमाज के दौरान सुरक्षा कड़ी
लखनऊ में अलविदा की नमाज से पहले सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। जिले में आज 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदों में नमाज पढ़ी जाएगी। अलविदा की नमाज के लिए पुराने लखनऊ को पांच जोन, 18 सेक्टर में बांटा गया है।
यह भी पढ़े : पेपर मिल में फटा बॉयलर, तीन की मौके पर ही मौत, आसपास मकान वालों में दहशत