Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के अधिकारी व कर्मचारी भी अजब खेल कर रहे है। साहिबाबाद क्षेत्र के राधेश्याम पार्क में जिस भूखंड का बेसमेंट, भूतल, प्रथम व द्वितीय तल का जिस व्यक्ति ने नक्शा पास कराया। उसका नक्शा स्वीकृत कर दिया। मगर राधेश्याम पार्क ले-आउट प्लान में नहीं होने के बाद अब उसका नक्शा निरस्त करने की कार्रवाई की गई। नक्शे के विपरीत अवैध रूप से किए गए अनाधिकृत निर्माण को हथोड़े व कटर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जीडीए के प्रवर्तन जोन-7 के प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रशांत गौतम ने अवर अभियंता एवं जीडीए पुलिस व साहिबाबाद पुलिस की मौजूदगी में शुक्रवार को अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त कराया।
यह भी पढ़े: Ghaziabad News:कंस्ट्रक्शन साइट पर करंट लगने से तड़प तड़प कर मजदूर ने तोड़ा दम
जीडीए प्रवर्तन जोन-7 के प्रभारी प्रशांत गौतम ने बताया कि राधेश्याम पार्क साहिबाबाद में भूखंड संख्या-126ए का प्रमोद डागर ने बेसमेंट, भूतल, प्रथम व द्वितीय तल का जीडीए से नक्शा स्वीकृत कराया गया था। जांच में जानकारी मिली कि उक्त भूखंड संख्या-126ए,राधेश्याम पार्क के ले-आउट प्लान में नहीं है। जिसकी वजह से जीडीए ने इसका नक्शा नियमानुसार निरस्त कर दिया। प्रमोद डागर ने स्वीकृत मानचित्र एवं निरस्तीकरण प्रस्तावित के विपरीत किए गए अवैध रूप से निर्माण के तहत पांच से अधिक फ्लैट को ध्वस्त किया गया। उक्त भूखंड संख्या-126ए राधेश्याम पार्क में अनाधिकृत निर्माण को टीम के साथ फ्लैट की छतों को हथौड़़ा चलवाकर कटर आदि से ध्वस्त किया गया।