नोएडा एयरपोर्ट पर बड़ी ख़बरः विमानों का ट्रायल नवंबर में, एयरपोर्ट अथॉरिटी के छोटे विमानों समेत कॉमर्शियल विमान रनवे पर उतरेंगे
1 min read

नोएडा एयरपोर्ट पर बड़ी ख़बरः विमानों का ट्रायल नवंबर में, एयरपोर्ट अथॉरिटी के छोटे विमानों समेत कॉमर्शियल विमान रनवे पर उतरेंगे

ग्रेटर नोएडा । नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर कॉमर्शियल विमानों का ट्रायल रन नवंबर में होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया और डीजीसीए समेत प्रमुख एजेंसियों ने इसके लिए 30 नवंबर की तिथि निर्धारित की है। ट्रालय रन एक दिन या इससे अधिक दिनों तक किया जा सकता है।
रनवे का अध्ययन करने के लिए एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के छोटे विमान एयरबस ए320 और 321 समेत इंडिगो और अकासा के कॉमर्शियल विमानों को उतारा जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट का 1334 हेक्टेयर में प्रथम चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। एटीसी में जरूरी उपकरण और रनवे पर लाइट लगाने का काम भी पूरा हो गया है। टर्मिनल के प्रवेश द्वार का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है, जो उड़ान शुरू होने से पहले पूरा हो जाएगा। उड़ान के लिए जरूरी रडार, सर्विलांस सिस्टम और ऐरोब्रिज समेत अन्य सभी जरूरी उपकरण एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, जिन्हें अगले महीने तक स्थापित कर दिया जाएगा। अब नवंबर में रनवे पर ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। रनवे पर छोटे से लेकर बड़े कॉमर्शियल विमानों को उतारा जाएगा। ट्रालय पूरे क्रू मेंबर समेत विमानों में यात्रियों को बैठाकर ही किया जाएगा। यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग से दस्तावेजों की चेकिंग के साथ बोर्डिंग पास देकर ऐरोब्रिज से विमानों तक पहुंचाया जाएगा। विमान में क्रू मेंबर का पूरा दस्ता होगा। वहीं, यात्री भी ट्रायल रन के दौरान विमान में बैठेंगे। दोनों एयरलाइंस कंपनियां तीन से चार बार विमानों को रनवे पर उतारेंगी। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के छोटे विमान भी रनवे पर उतरकर उसकी गुणवत्ता का अध्ययन करेंगे।

 

Read also: स्वच्छता ही सेवा स्वभाव एवं संस्कार का हिस्सा होना चाहिए : त्यागी

यहां से शेयर करें