Air Pollution: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ‘हवा’ फिलहाल जस की तस है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में है। आनंद विहार में आज (शुक्रवार) सुबह एक्यूआई 411, अलीपुर में 432, वजीरपुर में 443, आरकेपुरम में 422 दर्ज किया गया। गुरुवार को भी कमोबेश यही स्थिति रही।
Air Pollution:
बोर्ड के अनुसार राजधानी के 14 स्थानों का एक्यूआई 400 पार यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है। अगले दो-तीन दिन दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 390 रहा। शुक्रवार सुबह यह आंकड़ा 450 के करीब पहुंच गया। बुधवार को यह 395 था। आज बवाना दिल्ली का सर्वाधिक प्रदूषित इलाका रहा। यहां का एक्यूआई 450 रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों के बीच हवा की गति आमतौर पर दस किलोमीटर से नीचे रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति में प्रदूषक तत्वों का बिखराब नहीं हो पाता।
तीन दिनों तक राहत के आसार नहीं
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा तैयार वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले तीन चार दिनों के बीच हवा की गति आमतौर पर दस किमी से नीचे रहने की संभावना है। इससे प्रदूषक तत्वों का बिखराब नहीं हो पा रहा है। शनिवार को एक्यूआइ ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है।
पराली की परेशानी बरकरार
पराली ने राजधानी को बृहस्पतिवार को पांच प्रतिशत प्रदूषित किया। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इसके करीब 800 मामले दर्ज किए गए। 15 नवंबर को पराली प्रदूषण 23.39 प्रतिशत रहा था। 21 नवंबर को यह नौ प्रतिशत से अधिक रहा था। आइआइटीएम पुणे के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के मुताबिक शुक्रवार को पराली प्रदूषण चार प्रतिशत और शनिवार को तीन प्रतिशत रह सकता है।
इन इलाकों में चार सौ पार पहुंचा AQI
जहांगीरपुरी – 426
आनंद विहार- 407
अशोक विहार-420
बवाना 450
द्वारका-400
जहांगीरपुरी-439
आरके पुरम-422
वजीरपुर-443
विवेक बिहार-435
ऐसे तय किया जाता है AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है। वहीं, 51 और 100 के बीच एक्यूआई का ‘संतोषजनक’, वहीं, 101 और 200 के बीच को एक्यूआई को ‘मध्यम’ तो 201 और 300 के बीच एक्यूआई को खराब श्रेणी में गिना जाता है। यदि एक्यूआई 301 और 400 के बीच आता है तो यह सबसे खराब श्रेणी में गिना जाता है। 450 से ऊपर दर्ज एक्यूआई को गंभीर प्लस माना जाता है।
Air Pollution: