Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस की 75 उड़ानें फिर रद्द, रविवार तक होंगे हालात सामान्य

Air India Express:

Air India Express: नई दिल्ली,। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल (केबिन क्रू) के सदस्यों की कमी के कारण शुक्रवार को करीब 75 उड़ानें रद्द कर दी हैं। गुरुवार देर रात हड़ताल वापस होने के बाद चालक दल के सदस्य काम पर वापस लौटने लगे हैं लेकिन अभी भी कर्मचरियों की कमी से उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं। एयरलाइन को रविवार तक परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है।

Air India Express:

हड़ताल पर गए चालक दल के सदस्य वापस काम पर लौट रहे हैं। इसके साथ ही एयरलाइन का परिचालन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। एयरलाइन उन्हें फिटनेस प्रमाण पत्र दिलाने में मदद कर रही है, जो काम पर लौटने के लिए आवश्यक है। एयर इंडिया एक्सप्रेस में कथित कुप्रबंधन के विरोध में चालक दल के सदस्यों का एक वर्ग हड़ताल पर था। देर रात हड़ताल वापस होने के बाद एयरलाइन प्रबंधन ने चालक दल के 25 सदस्यों की बर्खास्तगी भी ख़त्म कर दी थी।

आधिकारिक सूत्रों ने शुकवार को बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल (केबिन क्रू) के सदस्यों की कमी के कारण करीब 75 उड़ानें रद्द कर दी हैं। शनिवार को भी करीब 45-50 उड़ानें रद्द होने की आशंका है।एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें रद्द होने और यात्रियों को क्षतिपूर्ति के कारण कंपनी को लगभग 30 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान होने का अनुमान है।

Air India Express:

यहां से शेयर करें