Air India: दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा एयर इंडिया का पहला ए-350 विमान

Air India: नई दिल्ली। टाटा की अगुवाई वाली एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया का पहला वाइड-बॉडी एयरबस ए350-900 विमान शनिवार को भारत आ गया। विमान ने फ्रांस के टूलूज से भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे उड़ान भरी और अपराह्न करीब 1:47 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया। इस विमान को फ्रांस से भारत पहुंचने में 7 घंटे 47 मिनट का समय लगा है।

Air India:

एयर इंडिया ने एक्स पोस्ट पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। कंपनी ने अपने बयान में लिखा है कि भारत का पहला एयरबस ए350-900 बोल्ड, नई पोशाक में एयर इंडिया घर आया है, दिल्ली हवाई अड्डा पर इसका भव्य स्वागत किया गया। ये नई एयर इंडिया का टचडाउन है। एक नए, उभरते भारत के लिए।

उल्लेखनीय है कि एयरलाइन ने 470 विमानों के लिए ऑर्डर दिए थे। इसके तहत एयर इंडिया को 250 एयरक्राफ्ट फ्रांस की कंपनी एयरबस से और 220 एयरक्राफ्ट अमेरिकी कंपनी बोइंग से मिलेंगे। 31 विमान इस साल के अंत तक सेवा में होंगे जबकि शेष विमान 2025 मध्य तक आएंगे। इस डील को डीजीसीए से भी मंजूरी मिल गई है। फिलहाल एयर इंडिया के बेड़े में 120 विमान हैं।

Good News: रांची सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में बढ़ाए गए 05 डिब्बे

Air India:

यहां से शेयर करें