एएचटीयू  टीम ने तीन लापता नाबालिग बच्चों को ढूंढ निकाला, परिजनों से मिलाया 

new delhi news  दक्षिण पश्चिम जिले की एएचटीयू  टीम ने तीन लापता नाबालिग बच्चों को ढूंढ निकाला, जिनमें 15 साल का एक लड़का और 15 और 16 साल की दो लड़कियाँ शामिल हैं। डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एएचटीयू  टीम ने लापता नाबालिग बच्चों को ह्लआॅपरेशन मिलापह्व के तहत उनके परिवारों से सुरक्षित तरीके से मिलाया।  इसमें एक लड़का जिसका नाम ह्लयू ह्व उम्र 15 साल, लड़की जिसका नाम ह्लके ह्व उम्र 15 साल और लड़की जिसका नाम ह्लएन ह्व उम्र 16 साल है, शामिल हैं। टीम ने चार मार्च को  गुमशुदा नाबालिग लड़के “यू ” को चूलिया पुलिस स्टेशन मोहनपुर, जिला देवघर (झारखंड) से और पांच मार्च को   गुमशुदा नाबालिग लड़की “एन ” को डीडीए पार्क, राजनगर पार्ट-2, पालम, दिल्ली क्षेत्र से तथा गुमशुदा नाबालिग लड़की “के ” को 06 मार्च .25 को रामफल चौक से बरामद किया  । सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके परिवारों को सौंप दिया गया।

यहां से शेयर करें