मिली जानकारी के अनुसार, अनाहिता के पिता मनोज प्रताप सिंह सऊदी अरब में एक रिफाइनरी में इंजीनियर हैं और परिवार हाल ही में इस अपार्टमेंट में रहने आया था। उनकी मां धारणा सिंह सैंया के एक स्कूल में शिक्षिका हैं। परिवार में अनाहिता के अलावा एक ढाई साल का बेटा भी है।
बुधवार सुबह करीब 4:15 बजे अनाहिता फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गई। बच्ची की चीख सुनकर अपार्टमेंट का चौकीदार और अन्य लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही थाना सिकंदरा पुलिस, एसीपी संजय महाडिक अक्षय और डीसीपी सोनम कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।
बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि वह सुबह मार्निंग वॉक के लिए निकल रही थीं, तभी अनाहिता रोते हुए बालकनी में चली गई और अचानक गिर गई। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।
एसीपी संजय महाडिक ने बताया कि पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। इस हादसे ने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह हादसा अपार्टमेंट्स में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऊंची इमारतों में बालकनियों में सुरक्षा जाल या ग्रिल लगाना बेहद जरूरी है ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

